Ayushmann Khurranas wife breast cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, हौसला अब भी कायम

Ayushmann Khurranas wife breast cancer: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी, लेखिका और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने एक बार फिर अपने साहस और सकारात्मकता से सबका दिल जीत लिया है। ताहिरा ने सोशल मीडिया के ज़रिए यह जानकारी साझा की कि उन्हें एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का सामना करना पड़ रहा है।

ताहिरा को पहली बार 2018 में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज़ हुआ था, जिसे उन्होंने न सिर्फ बहादुरी से हराया, बल्कि इस बीमारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाई। अब सात साल बाद, जब यह चुनौती दोबारा सामने आई है, तो ताहिरा पहले से भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं।

अपने पोस्ट में ताहिरा ने लिखा:

“सात साल की खुजली हो या नियमित जांच की ताकत, यह एक नजरिया है। मैंने दूसरे विकल्प को चुना और मैं हर किसी को यही सलाह देना चाहती हूं कि समय-समय पर मैमोग्राम जरूर करवाएं। मेरे लिए यह दूसरी बार है… और हां, यह अब भी मेरे साथ है।”

अपने चिर-परिचित अंदाज में ताहिरा ने जिंदगी को देखने का अपना खास नज़रिया भी साझा किया:

“जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बनाइए। जब जिंदगी इतनी उदार हो कि वही चीज दोबारा आपके सामने फेंके, तो शांति से अपना पसंदीदा काला खट्टा बनाइए। उसे अच्छे इरादों के साथ पिएं… क्योंकि एक तो वह स्वादिष्ट होगा और दूसरा, आप जानते हैं कि आप फिर से अपना बेस्ट देने जा रहे हैं।”

आयुष्मान खुराना ने भी ताहिरा की पोस्ट पर प्यार और गर्व से प्रतिक्रिया दी:

“मेरा हीरो।”

ताहिरा की इस हिम्मत भरी पोस्ट पर देशभर से शुभकामनाएं और समर्थन मिल रहा है। सभी लोग यही कह रहे हैं कि वह इस बार भी जरूर विजेता बनकर सामने आएंगी।

Ayushmann Khurranas wife breast cancer: also read- Gorakhpur News- सपा नेता विनय शंकर तिवारी के घर ED रेड

आयुष्मान और ताहिरा की जोड़ी को लोग लंबे समय से पसंद करते हैं। दोनों की शादी 2008 में हुई थी और वे कॉलेज टाइम से एक-दूसरे के साथ हैं। इस प्यारे जोड़े के दो बच्चे हैं — बेटा विराजवीर (13 वर्ष) और बेटी वरुष्का (11 वर्ष)।

Related Articles

Back to top button