Baba Ramdev on Rooh Afza Controversy: रूह अफजा मामले में बाबा रामदेव ने हटाया विवादित वीडियो, हाई कोर्ट को दिया भरोसा
Baba Ramdev on Rooh Afza Controversy: पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव ने रूह अफजा से जुड़े विवादित वीडियो को हटाने का भरोसा दिल्ली हाई कोर्ट को दिया है। यह मामला उस प्रचार वीडियो से जुड़ा है जिसमें पतंजलि के उत्पाद को रूह अफजा जैसे पारंपरिक पेयों की तुलना में बेहतर बताया गया था।
रूह अफजा का निर्माण करने वाली कंपनी हामदर्द लैबोरेट्रीज़ ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि बाबा रामदेव के बयान से उनके ब्रांड की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और यह अनुचित व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का मामला है।
सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव की ओर से अदालत को आश्वस्त किया गया कि विवादित वीडियो को हटा लिया जाएगा और भविष्य में किसी भी प्रतिस्पर्धी उत्पाद के खिलाफ इस प्रकार की तुलना या टिप्पणी नहीं की जाएगी।
इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि जल्द निर्धारित की जा सकती है। फिलहाल हाई कोर्ट ने बाबा रामदेव के आश्वासन को रिकॉर्ड पर लेते हुए हामदर्द की याचिका पर विचार जारी रखा है।