Bageshwar Dham statement- धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान: दिशा के घर हमले को बताया निंदनीय, कहा– हालात पाकिस्तान जैसे न हों

Bageshwar Dham statement- बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में दो अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी और समाज को संदेश दिया कि धर्म और खेल, दोनों ही क्षेत्रों में मर्यादा और सम्मान सबसे महत्वपूर्ण है।

पहले मुद्दे पर उन्होंने अभिनेत्री दिशा के घर हुए हमले को लेकर कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी धर्माचार्य का समर्थक बताकर या किसी भी विचारधारा के नाम पर ऐसा कदम उठाना पूरी तरह से गलत, घातक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने विचार और आस्था रखने की आज़ादी है और उसका सम्मान होना चाहिए। अगर समाज में असहिष्णुता का माहौल पनपने लगे और लोग दूसरों की विचारधारा को सहन करना बंद कर दें, तो देश की स्थिति बहुत खराब हो सकती है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर ऐसी प्रवृत्तियां लगातार बढ़ती रहीं तो हालात पाकिस्तान जैसे हो जाएंगे, जहां असहिष्णुता और हिंसा अक्सर देखी जाती है।

दूसरे मुद्दे पर उन्होंने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कहा कि क्रिकेट खेल का विषय है और इसे खेल की भावना से ही देखना चाहिए। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि खेल तभी संभव है जब हालात सामान्य हों और दोनों देशों के बीच संबंधों की स्थिति ठीक हो। अगर परिस्थितियां अनुकूल न हों, तो ऐसे मैचों को टाल देना ही बेहतर होगा, क्योंकि शांति और सुरक्षा खेल से कहीं अधिक अहम है।

इस तरह धीरेंद्र शास्त्री ने एक ओर समाज को सहिष्णुता और आस्था का सम्मान करने का संदेश दिया, वहीं दूसरी ओर यह भी समझाया कि खेल या किसी भी अन्य आयोजन से पहले देश की सुरक्षा और हालात का ध्यान रखना सबसे ज़रूरी है।

 

Related Articles

Back to top button