अखिलेश के मुख्यमंत्री बनते ही समाजवादी पेंशन होगी दो हजार : चौधरी अदनान

बाराबंकी। यू तो सभी विपक्षी दल वादा करते है फिर मुकर जाते है लेकिन हम समाजवादी लोग जितना कहते है उतना करते है, हमारी नींव जमीन से जुड़ी हुई है हम अपनो का दर्द समझते है क्योंकि हम और समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर संघर्ष करता है उक्त बात सपा के युवा नेता चौधरी अदनान ने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कहीं ।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा हमने युवाओ को लैपटॉप दिए , जिन्हें नौकरी नही मिली उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया समाजवादी पेंशन लोगो का सहारा बनी इस बार भी अखिलेश की अगुवाई वाली सपा सरकार के बनते ही समाजवादी पेंशन बहाल करते हुए मासिक धनराशि दो हजार कर दी जाएगी। विधानसभा कुर्सी बाराबंकी के विकास खंड सूरतगंज के ग्राम पंचायत जगतपुर, बसारी , पेनीपुर पहुंच कर सपा नेता अदनान ने चौपाल लगाई व कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर महिलाओं को समाजवादी पेंशन मिलेगी पहले जब सरकार थी तो 55 लाख महिलाओं को 500 रुपए मिलती थी अब जब पुनः अखिलेश की सरकार बनी तो फिर से समाजवादी पेंशन योजना का लाभ सीधे महिलाओं के खाते में पहुंच जाएगी।

अखिलेश जी द्वारा 2012से 2017 की उपलब्धि बता कर 2022 में पुनः अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया जिसमे मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संतोष कुमार वर्मा, वसी प्रधान बैंसडा, जुनैद अहमद,राजेंद्र यादव,हंसराज यादव,राजेश यादव,अरुण वर्मा,राहुल वर्मा,प्रदीप राठौर,रामचंद्र गौतम,देशराज यादव, राम सनेही यादव ,भुलन,केसरी, संतोष,अरविंद ,मंसूर खान, कलीम छेत्र पंचायत सदस्य, बालकराम यादव,लालजी उर्फ पप्पू यादव, अली हसन मंसूरी,वहीद अहमद, मुन्ना,फिरदौस आलम,रमजान अली, अब्दुल सलाम आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button