Barabanki News-एसटीएफ की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी घायल
Barabanki News-रामनगर इलाके में बुधवार की शाम को यूपी एसटीएफ की टीम से एक लाख रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद नाजुक बतायी है।
अपर पुलिस अधीधक विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इनामी बदमाश की पहचान ज्ञान चंद्र पासवान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या, डकैती, लूट समेत कई संगीन अपराधाें के 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार काे पुलिस ने उसी के एक साथी साेनू पासी काे भी गाेण्डा में एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद से पुलिस ज्ञान की तलाश में थी। एडीजी जाेन गाेरखपुर ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घाेषित किया था।
Barabanki News-Read Also-Jammu News-केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में ऑपरेशन सिंदूर और भू-राजनीति पर व्याख्यान आयोजित किया गया