बाराबंकी: जैन धर्मशाला लगा वैक्सीनेशन शिविर, टारगेट से ज्यादा हुआ टीकाकरण

बाराबंकी। नगर पंचायत फतेहपुर स्थित जैन धर्मशाला में जन कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करते हुए 500 महिला व पुरुषों का टीकाकरण किया गया। भवन में लक्ष्य से ज्यादा व्यक्तियों को वैक्सीन लगी। नगर पंचायत कर्मचारी सुपरवाइजर आफताब आलम की अगुवाई में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया। कस्बा फतेहपुर स्थित जैन धर्मशाला में दिन गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजन किया गया।

जिसमें नगर पंचायत अध्यक्षा निगहत मशकूर व अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश के तत्वधान में आयोजित टीकाकरण शिविर में कुल 500 महिला व पुरुषों का टीकाकरण किया गया, जिसमें टीकाकरण के प्रति नगर वासियों में काफी जोश देखने को मिला। वैक्सीनेशन शिविर में लोगों की काफी भीड़ लगी रही। इस विषय पर सीएससी फतेहपुर प्रभारी अजय कुमार ने बताया टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्षा निगहत मशकूर व अधिशाषी अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश का काफी योगदान रहा है।

जिसको नकारा नहीं जा सकता, मौजूदा समय में इस जटिल बीमारी से बचाव का उपाय मात्र टीकाकरण ही है। जिसको कस्बे के हर नागरिक को सुरक्षा की दृष्टि से टीकाकरण का लाभ प्राप्त करना चाहिए। जिससे अदृश्य बीमारी को समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों में अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश, नदीम अहमद, सुपरवाइजर आफताब आलम, कर समाहर्ता अरुण कुमार स्वास्थ्य कर्मी गीता देवी, किरण वर्मा, सरिता देवी, गरिमा जयसवाल, प्रीति, अंकित कुमार जोशी, फैसल खान, सूरज गुप्ता, पंकज गुप्ता, सहित समस्त नगर पंचायत टीम मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button