Bareilly News-अवैध संबंध, रंगदारी और हत्या के आरोपों से गरमाया मामला, दो महिलाएं आमने-सामने

Bareilly News- शहर में एक चौंकाने वाले पारिवारिक विवाद ने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। सुभाषनगर की चंचल प्रजापति का आरोप है कि उनके पति दानिश सक्सेना ने गुपचुप तरीके से मनी सक्सेना से शादी कर ली और पिछले आठ महीने से उसी के साथ रह रहा है। दावा है कि पति और मनी मिलकर झूठे मुकदमों में फंसाकर लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं। चंचल के अनुसार, उनसे 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और इनकार करने पर जेल भिजवाने व जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने मनी पर पहले से कई आपराधिक केस दर्ज होने का भी जिक्र किया। वहीं, प्रेमनगर निवासी मनी सक्सेना ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके पति मनमोहन सिंह ने तीन साल पहले उनकी मां की हत्या की थी, जिसके लिए वे जेल में रहे और हाल ही में चंचल की जमानत पर बाहर आए। मनी का आरोप है कि 8 अगस्त को पति ने रास्ते में रोककर गला दबाने की कोशिश की, लेकिन भाई के हस्तक्षेप से जान बची। उन्होंने दावा किया कि चंचल और मनमोहन के अवैध संबंध हैं और दोनों मिलकर उनकी हत्या करा सकते हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतें अलग-अलग थानाें में पहुंच चुकी हैं और जांच शुरू हो गई है।

चंचल ने थाना सुभाषनगर में ताे मनी ने थाना प्रेमनगर में शिकायत की है। दाेनाें थानाें के प्रभारी क्रमश: जितेंद्र कुमार एवं आशुतोष रघुवंशी ने मंगलवार काे बताया कि शिकायताें की जांच की जा रही है। इस संगीन विवाद ने मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक में सनसनी फैला दी है।

Bareilly News- Read Also-Sonbhadra News-आजादी के 78 साल बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीणों का प्रदर्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button