बरेली: मुठभेड़ में भैंस चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार
बरेली। चोरी की भैंसे बेचने जा रहे एक पशु चोर को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए चोर के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस ने एक सूचना पर दबिश दी, जिस पर उन्हें चार लोग चोरी के पशु ले जाते मिले, पुलिस ने घेरा बंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, जिसमे पशु चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस मुठभेड़ में उसने एक पशु चोर को पकड़ लिया, जिसका नाम नन्हे उर्फ नवी हसन पुत्र अब्दुल समद निवासी रूपपुर पैगा थाना भोजीपुरा को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया इसके पास दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
जबकि उसके तीन साथी जिनके नाम शराफत अली पुत्र अनवर अली, आशिफ हैदर उर्फ राजा पुत्र गुलाम हुसैन निवासी पछाया कस्बा सैंथल, और इब्ने पुत्र नमालूम घाटमपुर थाना भोजीपुरा भागने में कामयाब रहे, पुलिस फरार तीनों भैंस चोरों की तलाश में जुटी है। बताया जाता है यह भैंसे ग्राम चुनुआ से एक किसान के घर में कूमल लगाकर चुराई गई थी।



