Bhopal News-16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते दो पदक
Bhopal News- कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में आयोजित 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 में गुरुवार को मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक देश को दिलाए। इनमें मप्र खेल अकादमी की प्रतिभावान खिलाडी मानसी रघुवंशी ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया ने कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया।
16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में स्थित शिमकेंट शुटिंग प्लाजा में 16 से 30 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में गुरुवार को मप्र राज्य शूटिंग (शॉटगन) अकादमी के खिलाड़ी मानसी रघुवंशी ने जूनियर महिला वर्ग की शॉटगन स्कीट स्पर्धा में शारीरिक दक्षता कौशल और एकाग्रता के साथ निशाना साधकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वही इसी चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के ही खिलाड़ी ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया ने जूनियर पुरूष वर्ग के स्कीट इवेन्ट में खेल कौशल और एकाग्रता का शानदार परिचय प्रस्तुत करते हुये कांस्य पदक अर्जित किया।
खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 कजाकिस्तान में शूटिंग खेल का दमदार प्रदर्शन करने वाले दोनों प्रतिभाशाली शॉटगन खिलाड़ियों मानसी और ज्योतिरादित्य सिंह के खेल प्रदर्शन की सराहना की है। उन्होंने खिलाड़ियों की इस खेल उपलब्धि को गौरवान्वित क्षण बताते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों द्वारा ऐसी अविस्मरणीय खेल उपलब्धियां ही देश और प्रदेश के युवाओं को खेल के क्षेत्र जोड़ने और प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। खेल मंत्री सारंग ने दोनों ही खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुये भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश को निरंतर गौरवान्वित के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि इस एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप में एशिया महाद्वीप के 27 देशों के 748 प्रतिभाशाली शूटिंग खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे है। चैम्पियनशिप महिला और पुरूष वर्ग की 120 स्पर्धाएँ आयोजित हो रही है।
Bhopal News- Read Also-Bihar Cabinet Decision: बिहार कैबिनेट ने फोर लेन सड़क के लिए 539 करोड़ की मंजूरी दी, 16 एजेंडों पर लगी मुहर