Bhopal news: जागरण यूनिवर्सिटी कैंपस के पास छात्र पर बाघ का हमला

Bhopal news: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार किसी बाघ द्वारा इंसान पर हमला करने की घटना सामने आई है। जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के पास एक छात्र पर बाघ ने झपट्टा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। यह घटना गुरुवार देर रात की है, जिसके वीडियो शनिवार को सामने आए।

हमले का विवरण

घायल छात्र की पहचान मोहम्मद बोरा के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त सूर्यांश सिसोदिया के साथ कैंपस में टहल रहा था। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक एक बाघ बाहर निकला और बोरा पर हमला कर दिया। हमले में उसके एक पैर में घाव हो गया। शोर मचाने और दोस्तों के खींचने के बाद बाघ जंगल की तरफ लौट गया। बोरा को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हमला करने वाला बाघ टाइग्रेस टी-123 का लगभग एक साल का शावक था।

वन विभाग की कार्रवाई

डीएफओ लोकप्रिय भारती ने बताया कि फुटप्रिंट्स से इस बात की पुष्टि हुई है कि हमला शावक ने ही किया था। इस घटना के बाद वन विभाग ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और बाउंड्री वॉल तथा फेंसिंग को ठीक करने के लिए नोटिस जारी किया है। हमले वाली जगह पर रात के समय रास्ता बंद कर दिया गया है और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Bhopal news: also read- Chittaurgarh: अडाणी की गैस पाइपलाइन में लीकेज से मचा हड़कंप

इस क्षेत्र में पांच बाघों की मूवमेंट होने की जानकारी मिली है, जिसके मद्देनजर इलाके में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम लगातार मौके पर मौजूद है और सर्चिंग जारी है। यह भोपाल में बाघ द्वारा इंसान पर हमले का पहला मामला है, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

Related Articles

Back to top button