Bihar- कटिहार साइबर पुलिस की बड़ी कारवाई, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

Bihar-  कटिहार पुलिस ने साइबर अपराधियाें के विरुद्ध बड़ी कारवाई करते हुए रविवार शाम तीन शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी मो. मुन्ना आलम, छोटन राय, मो. आलम है। तीनों थाना अबादपुर थाना क्षेत्र के बुढाकामत के निवासी हैं।

पुलिस ने उक्त अपराधियों के पास से एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंको के)- 57 पीस, थम्ब इम्प्रेशन मशीन- 02, विभिन्न बैंकों का मोहर- 08, एंड्रॉयड स्मार्टफोन- 04, आधार कार्ड की छायाप्रति- 83, बैंक पासबुक- 117, बैंक चेक- 20, पैनकार्ड-14, मॉनिटर- 02, वोटर आईडी कार्ड-77, लैपटॉप- 04, प्रिंटर- 07, ब्लाइंक वोटर आईडी- 510, सिम कार्ड-20 आदि बरामद किया है।

 

Bihar- also read-Kolkata: महिला रेंजर को धमकी देने वाले मंत्री अखिल गिरी के खिलाफ सख्त हुई तृणमूल

नामजद आरोपिताें के विरुद्ध कटिहार साइबर थाना में 03 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। सभी आरोपिताें के विरुद्ध धारा-316(2)/319(2)/318(4)/112/336(3) / 340 (2) भानसं 66 (C) / 66 (D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उक्त साइबर ठग गिरोह जिसमें सभी सीएससी चलाते है एवं सीएससी चलाने की आड़ में गाँव के भोले-भाले लोग जो इनके पास खाता खुलवाने, पैसे निकलवाने, फोटो कापी कराने, कोई भी ऑनलाईन काम करवाने आते है, उनका का आधार कार्ड एवं अन्य डाटा अपने पास रखकर विभिन्न बैंकों में खाता खोलवाते है और एटीएम अपने पास रख लेते हैं और उन्हीं के नाम से सिम भी निकाल लेते है, जो ग्राहक को पता भी नहीं होता है। फिर खाता, एटीएम और सिम को बंगाल में बैठे इनके अपराधी साथी को कमिशन पर सप्लाई कर देते है, जिसमें ये लोग साइबर ठगी के रुपया का लेन देन करते हैं एवं साथ ही बंगाल के साइबर अपराधियों का पैसा भी विभिन्न खाता में मांगाकर स्थानीय एटीएम और सीएसपी से नकद ले लेते थे।

Related Articles

Back to top button