Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत का दावा, शहनवाज हुसैन बोले— 200 से अधिक सीटें आएंगी
Bihar elections: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन राज्य में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा और 2010 का रिकॉर्ड तोड़ देगा।
भागलपुर में प्रेस वार्ता के दौरान बयान
बुधवार को भागलपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में शहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे इस बार रिकॉर्ड मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। उन्होंने दावा किया कि भागलपुर की सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
विपक्ष पर तीखा हमला
शहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता सब कुछ जानती है और इसका जवाब मतपेटियों में देगी।
महागठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “इस बार एमवाय समीकरण का मतलब मुकेश और तेजस्वी यादव है।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे जाति समीकरण पर नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर वोट दें।
Bihar elections: also read- West Bengal – दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड लागू
विकास कार्यों का उल्लेख
शहनवाज हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में विकास की नई गाथा लिखी है। उन्होंने कहा कि:
- 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपभोक्ताओं को दी गई है
- महिलाओं को ₹10,000 की सहायता राशि देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है



