Bihar News-भागलपुर में 67.17 प्रतिशत मतदान दर्ज, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मतदान

जिलाधिकारी बोले: भागलपुर ने फिर दिखाया लोकतंत्र के प्रति उत्साह

Bihar News-बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को भागलपुर जिले में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रेस वार्ता कर जिले भर में मतदान की स्थिति की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जिले में कुल 67.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जो पिछली बार की अपेक्षा अधिक है। उन्होंने विधानसभा-वार आंकड़े साझा करते हुए बताया —

  • बिहपुर: 64.65%

  • गोपालपुर: 68%

  • पीरपैंती: 70%

  • कहलगांव: 71.2%

  • भागलपुर: 55.2%

  • सुल्तानगंज: 64.7%

  • नाथनगर: 68.5%

जिलाधिकारी ने बताया कि यह आंकड़ा अभी प्रारंभिक है और अंतिम प्रतिशत थोड़ी देर में स्पष्ट होगा। उन्होंने कहा कि जिले में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली।

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी में रही, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो पाई।

उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए दो केंद्र — पॉलिटेक्निक कॉलेज, बरारी और महिला आईटीआई — निर्धारित किए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य संपन्न होगा।

जिलाधिकारी ने अंत में मतदाताओं और मतदानकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “भागलपुर ने एक बार फिर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाया है।”

Bihar News-Read Also-बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सभी एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी के संकेत

Related Articles

Back to top button