Bijnaur: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत ,दो गंभीर रूप से घायल

Bijnaur: राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव मनोहरवाली के समीप मैक्स पिकअप महिंद्रा गाड़ी व आईसर केन्टर गाड़ी की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।पुलिस ने मृतक युवक ताजुद्दीन उम्र 32 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सड़क दुघर्टना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

Bijnaur: also read- India-Turkey Relations: अब तुर्किए को समझ आ गई अपनी हैसियत, मोदी सरकार के फैसले से तुर्की की बड़ी कंपनी को झटका, शेयर बाजार में मची हलचल

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद निवासी मोहम्मद इमरान उम्र 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद गफ्फार शुक्रवार की सुबह सवेरे अपने साथी आरिफ उम्र 28 वर्ष पुत्र रियासत व ताजुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निवासी गांव उदयपुर थाना रेहड़ के साथ धामपुर की ओर से मैक्स पिकअप महिंद्रा गाड़ी में मुर्गी फार्म से मुर्गा लेकर अफजलगढ़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी मैक्स पिकअप महिन्द्रा गाड़ी गांव मनोहरवाली कट के नजदीक पहुंची तो आगे जा रही गाड़ी आईसर केन्टर चालक विजयपाल पुत्र नोनीराम निवासी गांव दनकरा थाना कैमरी जिला रामपुर जो अपनी गाड़ी में कोल्डड्रिंक जीरा छोटी बोतल लेकर हरिद्वार उत्तराखंड से हरदोई जा रहा था, की गाड़ी में अचानक टक्कर लगने के दौरान मैक्स पिकअप महिंद्रा गाड़ी में सवार आगे बैठे ताजुद्दीन उम्र 32 वर्ष निवासी गांव उदयपुर थाना रेहड़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार गाड़ी चालक गांव सीरवासुचंद निवासी मोहम्मद इमरान उम्र 30 वर्ष तथा आरिफ उम्र 28 वर्ष निवासी गांव उदयपुर थाना रेहड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही पुलिस ने सड़क दुघर्टना में क्षतिग्रस्त दोनो गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया है | मृतक युवक ताजुद्दीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भेजा गया है। थानाध्यक्ष सुमित राठी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक ताजुद्दीन उम्र 32 वर्ष पुत्र जमालुद्दीन निवासी गांव उदयपुर थाना रेहड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button