BJP attacks Mamta government: जावेद अख्तर का कार्यक्रम टालने पर बंगाल में सियासी हंगामा, भाजपा ने ममता सरकार को घेरा

BJP attacks Mamta government: पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी द्वारा मशहूर कवि और गीतकार जावेद अख्तर का कार्यक्रम अचानक टाल दिए जाने के बाद राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा का आरोप है कि सरकार “कट्टरपंथियों के दबाव में झुक गई है।”

क्यों टला कार्यक्रम?

दरअसल, उर्दू अकादमी ने 31 अगस्त से शुरू होने वाले अपने चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में जावेद अख्तर को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। लेकिन, कार्यक्रम से ठीक पहले इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अकादमी ने इस फैसले के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, केवल “अनिवार्य परिस्थितियों” का हवाला दिया है। सूत्रों के अनुसार, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की कोलकाता इकाई ने जावेद अख्तर को बुलाए जाने पर आपत्ति जताई थी और इस संबंध में उर्दू अकादमी को पत्र भी लिखा था।

BJP attacks Mamta government : also read- Ajay Rai’s claim: राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ से काशी में फटेगा बम- अजय राय

भाजपा का ममता सरकार पर हमला

इस घटना पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पर ममता सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, “क्या यह अंधाधुंध तुष्टिकरण का नतीजा है कि कट्टरपंथियों का फरमान ही अंतिम बन जाए? इस सवाल का जवाब केवल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही दे सकती हैं।” मजूमदार ने आगे कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि बंगाल सरकार को जावेद अख्तर जैसे दिग्गज कवि के कार्यक्रम को भी रद्द करने के लिए सांप्रदायिक दबाव के आगे झुकना पड़ा। उन्होंने ममता बनर्जी से इस मामले की सच्चाई जनता के सामने लाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button