Sonbhadra News – रावटसगंज में भाजपा का घर‑घर मतदाता जागरूकता अभियान:अजीत रावत
Sonbhadra News – रावटसगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 और 18 में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर‑घर जाकर गहन परीक्षण मतदाता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ता कुंडी खटखटाते हुए सभी माता‑बहनों को एस आई आर फॉर्म भरने की अपील कर रहे थे और अभियान की अंतिम तिथि ११ दिसंबर की जानकारी दे रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव व काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा तथा सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि ११ दिसंबर के भीतर अपने‑अपने बीएलओ से संपर्क कर २००३ के निर्वाचन नियमावली वोटर लिस्ट के अनुसार आवश्यक दस्तावेज जमा कर फॉर्म भरें, ताकि उनका नाम वोटर लिस्ट में समय पर शामिल हो सके। अजीत रावत ने सभी से अपने परिवार, रिश्तेदार, मित्रों को भी फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरी, नगर महामंत्री अनुपम तिवारी, रितु अग्रहरि, उपाध्यक्ष धर्मवीर त्यागी, धीरेंद्र पांडे, मनीष केसरी, अखिलेश कश्यप, रवि केसरी, रविंद्र विनोद केसरी, अमरनाथ वर्मा और अजय श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वार्ड के विभिन्न घरों में जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मौके पर ही सहायता प्रदान की।
श्री रावत ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाता को पंजीकृत कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाना है। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जाँच के बाद ही नाम लिस्ट में जोड़े जाएंगे, इसलिए सभी को समय पर फॉर्म भरना आवश्यक है। इस पहल को लेकर स्थानीय निवासियों ने भी उत्साह दिखाया और आशा जताई कि इस बार उनका नाम निश्चित रूप से मतदाता सूची में शामिल होगा। भाजपा के इस व्यापक प्रयास से वार्ड 7 और 18 में मतदाता संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।



