Bollywood news: करीना–पृथ्वीराज की ‘दायरा’ तैयार, 2026 में बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

Bollywood news: मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दायरा’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन की अहम भूमिकाओं वाली यह फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन फेज़ में प्रवेश कर चुकी है और साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्माण जंगल्ली पिक्चर्स ने पेन स्टूडियोज़ के सहयोग से किया है।

सिर्फ क्राइम नहीं, समाज से जुड़े सवाल
‘दायरा’ को एक पारंपरिक क्राइम थ्रिलर से आगे की कहानी बताया जा रहा है। फिल्म यह दिखाने की कोशिश करती है कि एक छोटा-सा गलत कदम किस तरह पूरे समाज में बड़ा असर डाल सकता है। कहानी आसान निष्कर्ष देने के बजाय दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ती है, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी सोचने पर मजबूर करते हैं।

मेघना गुलज़ार की संवेदनशील कहानी कहने की शैली
संवेदनशील विषयों और सशक्त नैरेटिव के लिए पहचानी जाने वाली मेघना गुलज़ार एक बार फिर अपनी खास कहानी कहने की शैली के साथ लौट रही हैं। ‘दायरा’ में उनका फोकस सिर्फ घटनाओं पर नहीं, बल्कि उनके सामाजिक और मानवीय प्रभाव पर भी रहेगा।

करीना–पृथ्वीराज की दमदार जोड़ी
फिल्म में करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन की लेयर्ड और प्रभावशाली परफॉर्मेंस दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगी। इसके अलावा फिल्म की मजबूत एंसेंबल कास्ट कहानी को और गहराई देती नजर आएगी।

‘तलवार’ और ‘राज़ी’ के बाद तीसरी साझेदारी
गौरतलब है कि ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ जैसी सराही गई फिल्मों के बाद ‘दायरा’ मेघना गुलज़ार और जंगल्ली पिक्चर्स की तीसरी साझा पेशकश है। ऐसे में इस फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी बढ़ चुकी हैं।

Bollywood news: also read- Tu Meri Main Tera: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘तू मेरी मैं तेरा…’ का जादू, पहले दिन ही लड़खड़ाई फिल्म

2026 में रिलीज़ पर टिकी निगाहें
शूटिंग पूरी होने के बाद अब फिल्म प्रेमियों की निगाहें साल 2026 पर टिकी हैं, जब यह विचारों को झकझोर देने वाली कहानी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

Related Articles

Back to top button