पुनर्वास विश्वविद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन 21 से 23 अक्टूबर तक
लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को बाधा रहित वातावरण में समेकित शिक्षा के अंतर्गत गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से स्थापित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय हेतु पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन 21, 22 व 23 अक्टूबर को ‘अटल प्रेक्षागृह’ में पूर्वान्ह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जायेगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव, अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुस्तक क्रय प्रक्रिया हेतु इंपैनलमेंट के लिए चयनित वेंडर्स, पब्लिशर्स हेतु विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमानुसार पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता,संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थीगण इन तिथियों में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे एवं क्रय हेतु नवीन पुस्तकों का चयन करेंगे।