Uttar Pradesh Police Controversy : ब्रांडेड कपड़े, महंगे फोन और दबंग रवैया… दारोगा डेथ केस में आरोपी लेडी कॉन्स्टेबल की पूरी कुंडली
Uttar Pradesh Police Controversy : जालौन में दारोगा अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत मामले ने पूरे पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। इस केस में जिस लेडी कॉन्स्टेबल का नाम सामने आया है, उसकी लाइफस्टाइल और रवैया अब चर्चा में है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी लेडी कॉन्स्टेबल का रुतबा और लाइफस्टाइल किसी अफसर से कम नहीं था।
कैसी थी लेडी कॉन्स्टेबल की लाइफस्टाइल?
– हमेशा ब्रांडेड कपड़ों में नजर आती थी
– हाथ में महंगे स्मार्टफोन
– शहर में आने-जाने का अंदाज़ ऐसा जैसे खुद थानेदार हो
– सहकर्मियों पर अकसर रौब झाड़ने की शिकायतें
– सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव, स्टाइलिश फोटो और रील्स
केस में क्या है आरोप?
दारोगा अरुण कुमार राय की मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जांच में लेडी कॉन्स्टेबल की चैट, कॉल डिटेल और पिछले व्यवहार की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है। विभागीय सूत्रों का दावा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से तनाव की स्थिति थी, जिसे लेकर पुलिस टीम लगातार जांच कर रही है।
परिवार की मांग
परिवार ने इस घटना को लेकर गंभीर साजिश का आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि गहराई से जांच का मामला है।
जांच कहां तक पहुंची?
– SIT द्वारा सभी संबंधित पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज
– मोबाइल रिकॉर्ड्स की फॉरेंसिक जांच जारी
– CCTV फुटेज और घटनास्थल की दोबारा पड़ताल
– लेडी कॉन्स्टेबल की गतिविधियों पर विशेष निगरानी
यह मामला अभी भी जांच के अधीन है, लेकिन लेडी कॉन्स्टेबल की लक्ज़री लाइफस्टाइल और दबंग इमेज ने केस को और चर्चाओं में ला दिया है।



