Broken marriage of new couple: शादी के पांच दिन बाद टूटा रिश्ता, नवविवाहिता को पिलाई गई भांग और बियर, ससुराल से लौटी मायके
Broken marriage of new couple: कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नवविवाहिता को शादी के महज पांच दिन बाद ऐसी घटना का सामना करना पड़ा, जिससे उसका वैवाहिक जीवन टूटकर रह गया। आरोप है कि पति ने कोल्ड ड्रिंक में बियर और ठंडई में भांग मिलाकर पत्नी को धोखे से पिला दी, जिससे आहत होकर युवती ने अपने मायके लौटकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
यह विवाह 15 मई को वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती और कछवां के युवक के बीच संपन्न हुआ था। लेकिन 20 मई को पति की इस कथित हरकत ने संबंधों की नींव को ही हिला दिया। 22 मई को युवती अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे ससुराल से वापस ले आए।
शुरुआत में शिकायत कपसेठी थाने में की गई, लेकिन मामला कछवां क्षेत्र का होने के चलते युवती को वहां से लौटा दिया गया। 23 मई को वह अपने भाई और परिजनों के साथ कछवां थाने पहुंची और तहरीर दी।
थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर कई घंटे तक पंचायत चली, लेकिन अंततः यह तय हुआ कि पति-पत्नी अब साथ नहीं रहेंगे। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से शादी को खत्म करने और आपसी समझौते के तहत खर्च व दिए गए आभूषणों की वापसी पर सहमति बनी।
Broken marriage of new couple: also read- West Bengal: कोलकाता पुलिस की नोटिस पर अमित मालवीय का पलटवार — पूछा, “कौन से कानून का हुआ उल्लंघन?”
नवविवाहिता ने कहा, “जब शादी के कुछ ही दिनों में ऐसा व्यवहार हुआ, तो आगे ज़िंदगी में किसी भी तरह का ज़हर घोलने में देर नहीं लगती।” यह घटना न केवल वैवाहिक रिश्तों की गंभीरता पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, बल्कि समाज में जिम्मेदारियों की अनदेखी को भी उजागर करती है।