CBSE 10th Result -सीबीएसई 10वीं का परिणामः मप्र के 92.71 फीसदी विद्यार्थी हुए पास, छात्राएं रहीं छात्रों से आगे

CBSE 10th Result –केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं के बाद कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है। सीबीएसई की कक्षा 10वीं में मध्य प्रदेश के 92.71 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी कक्षा 10वीं में छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे रहीं। विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश में 10वीं तक के 1506 सीबीएसई स्कूल हैं। इस साल दसवीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल की अवधि के बीच किया गया था। मध्य प्रदेश में बोर्ड ने 493 एग्जाम सेंटर बनाए थे। प्रदेश में एक लाख 15 हजार 645 विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी। इनमें से एक लाख 7 हजार 211 विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें छात्रों का प्रतिशत 91.32 रहा, जबकि 94.40 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।

भोपाल के 10वीं के सीबीएसई टॉपर सेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र शौर्य वर्धन शर्मा रहे। उनके 99.4 प्रतिशत आए हैं। शौर्य ने बताया कि उन्हें टीचर्स के साथ माता-पिता ने भी पढ़ाया है। वे रोज लगभग 8-10 घंटे पढ़ाई करते थे। उनका सपना इंजीनियर बनना है। फिलहाल 12वीं के बाद उनका पहला लक्ष्य जेईई मेन्स एग्जाम पास करना है।

सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्‍ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्‍कूलों और शैक्षणिक संस्‍थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्‍चे को स्‍कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें। रिजल्‍ट घोषित होने के बाद स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल टेंपरेरी है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्‍कूल से लेनी होगी।

CBSE 10th Result -Read Also-RRB NTPC 2025 Recruitment: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द आएगा नोटिफिकेशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button