CCTVExpose: नाराज आशिक की खतरनाक भूल — प्रेमिका की जगह BJP पार्षद के घर पर बरसाए पत्थर!

CCTVExpose: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कंकरखेड़ा इलाके में एक आशिक अपनी प्रेमिका से नाराज होकर बदला लेने पहुंचा, लेकिन गुस्से में ऐसा कारनामा कर बैठा कि अब खुद ही मुश्किल में फंस गया है। बताया जा रहा है कि आशिक ने अपनी माशूका से विवाद के बाद उसके घर पर पथराव करने की साजिश रची। चार दोस्तों को साथ लेकर वह रात के अंधेरे में पहुंचा, लेकिन गलती से प्रेमिका के बजाय BJP पार्षद के घर पर ही पत्थर बरसा दिए!

सीसीटीवी कैमरे ने सारा मामला रिकॉर्ड कर लिया, जिसके आधार पर BJP पार्षद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पत्थरबाजी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी — यानी खुद “नाराज आशिक” — अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, जल्द ही इस “दिलजले” युवक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जहां लोग कह रहे हैं: “इश्क में अंधे आशिक को लोकेशन कन्फर्म कर लेनी चाहिए थी!”Market Outlook: युद्ध, कच्चा तेल और विदेशी निवेश, भारत की आर्थिक दिशा तय करेंगे

CCTVExpose: Sangathan Srijan Abhiyan: कांग्रेस ने गुजरात में किए संगठनात्मक बदलाव, 40 नए जिला अध्यक्षों की घोषणा

Related Articles

Back to top button