Chainpur- जानलेवा बनी टूटी नाली मुख्य चौराहे पर हो रहा जल-जमाव
Chainpur- मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर चौराहा बागापार-चौक मार्ग पर विगत कई वर्षों से नाली टूट गया है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है तथा प्रदूषित जल का भराव निरंतर होता रहा है जिसको स्थानीय ग्रामीण बहुत परेशान है।
मौके पर उपस्थित ग्रामीण अमरजीत वर्मा, गुड्डू वर्मा, संजय विश्वकर्मा,बेचू विश्वकर्मा, रामविलास वर्मा, वशिष्ठ मुनि वर्मा, गोलू वर्मा, साधु शरण वर्मा, बाबूलाल वर्मा ने बताया कि आए दिन चौराहे पर एक्सीडेंट होता है तथा जलभराव से गंभीर बीमारी आए दिन होते रहते है और दो महिने या चार महिने पर आकस्मिक घटना होने की समस्या उत्पन्न होती रहती हे। इस दौरान ग्राम पंचायत चैनपुर के नाली निर्माण कार्य समिति के कोई जिम्मेदारी नही हो रही हे। ग्राम पंचायत चैनपुर विकास कार्य को लेकर ग्राम पंचायत सचिव राजन कुमार गुप्त के समछ आयोजित ग्राम पंचायत भवन सभागार मे चौपाल मे मुख्य चौराहे पर लगे जल जमाव को ग्रामीणो ने मौखिक रूप शिकायत करने के बाद कोई असर नही पडा मौके पर उपस्थित धीरज वर्मा विनोद कुमार सजय श्याम किशोर साधुशरण रामबेलास सचिन हरिलाल शिवसागर सजय.विश्वकर्मा तमाम लोग मौजूद रहे।