Chandauli News: निःशुल्क एक वर्षीय’ओ’ लेवल व तीन माह की सी०सी०सी० कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए पिछड़ा कल्याण विभाग में करे आनलाइन आवेदन- रत्नेश सिंह

Chandauli News: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुभाग-2 के शासनादेश संख्या-6/2018/190/64-2-2018-1(68)/2006, दिनांक 27 फरवरी 2018 द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है।

वर्ष 2025-26 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त जनपद चन्दौली में संचालित संस्थाओं द्वारा जनपद चन्दौली के पिछडे वर्ग के युवक युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेतु 13 मई 2025 से 27 मई 2025 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक संस्थाओं को परीक्षणोंपरान्त चयन के उपरान्त योजनान्तर्गत चयनित छात्रों को ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के एक वर्षीय पाठ्यक्रम एवं सी०सी०सी० के तीन माह का पाठ्यक्रम निःशुल्क पूर्ण कराना होगा। जिस हेतु संस्थाओं को क्रमशः रु0 15,000-00 एवं रु0 3,500-00 योजनावार प्रति छात्र देय होगा।

Chandauli News: also read- Kaushambhi News: आपरेशन सिन्दूर के दौरान शहीद हुए जवानों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाये नारे

संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन की प्रिन्टआउट मय संलग्नको सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चन्दौली के कार्यालय में 27 मई 2025 सायं 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। 22 मई 2025 से 30 मई 2025 तक जनपद के संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं आवेदन में भरी गयी सूचना तथा उपलब्ध कराये गये अभिलेखा का परीक्षण करते हुये जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा दी गयी आख्या के आधार पर 10 जून 2025 तक संस्थाओं के चयन की कार्यवाही निदेशालय स्तर पर गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा पूर्ण करते हुये चयनित संस्थाओं के नाम वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दिये जायेंगे।

चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button