Chandauli News: हाई स्कूल की परीक्षा में जिले में दूसरी टॉपर बनी आराध्या यादव, पिता एडिशनल एसपी और माता हैं शिक्षिका
Chandauli News: सनबीम स्कूल मुगलसराय में 10वीं की छात्रा आराध्या यादव ने सीबीएसई बोर्ड में 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले की सेकंड टॉपर बनकर अपने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। आराध्या के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मालूम हो कि आराध्या के पिता प्रमोद यादव झांसी में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी माता मंजुलता देवी बनारस में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। आराध्या ने बताया कि उसे बैडमिंटल खेलने में रुचि है और उसने यह मुकाम बिना कोचिंग का सहारा लिए हासिल किया है। आराध्या का सपना है कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करे। उसने अपनी तैयारी के बारे में बताया कि स्कूल में टीचर्स जैसा बताते थे।हम उसे फॉलो करती थी। शुरू में तो हमने कोर्स कंप्लीट होने पर फोकस किया। एग्जाम टाइम नजदीक आने पर 6-7 घंटे कड़ी मेहनत करके पढ़ाई करके कोर्स को जितना हिस्सा रिवीजन का बचा रहता था।उसको मेहनत कर हर दिन अलग अलग शेड्यूल बनाकर पूरा किया।
Chandauli News: also read- Chandauli News: ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपर पुलिस अधीक्षक ने की अपील
आराध्या ने बताया कि हम सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नही हूँ। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व भाई पार्थ के साथ ही स्कूल की प्रबंधक श्वेता कनुडिया, सचिव यदुराज कनुडिया व टीचर्स को देती हैं। जिन्होंने समय – समय पर मोटिवेशन करते रहते थे। उन्ही लोगो के मोटिवेशन से ही आज में जिले की सेकंड टॉपर बन पायी हूँ। मैं पूरा प्रयास करूंगी की 12वीं के परीक्षा में प्रथम रेंक पाकर स्कूल जिले व अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकूं। इसके लिए मुझे जितनी भी मेहनत करनी पड़े करूंगी। पिता एएसपी प्रमोद यादव ने कहा कि जब एक बेटी बड़ी सफलता अपने दम पर हासिल करती है तो किसी भी पिता का मस्तक फक्र से ऊंचा हो जाता है।
चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट