Chandauli News-मिड डे मील की रैंडम चेकिंग जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा नियमित बेसिस पर करना सुनिश्चित करें: सभापति समिति
Chandauli News-खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन पर रोक लगाने के लिए शनिवार को विधान परिषद समिति की बैठक सर्किट हाउस सभागार में आयोजित हुई। यह बैठक समिति के सभापति राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला स्तर पर स्टीयरिंग कमेटी की नियमित बैठकें करने के निर्देश दिए गये। समिति ने खाद्य सुरक्षा और नकली दवाओं से जुड़े मुकदमों की समीक्षा की। सभी लंबित मामलों को निर्धारित समय में निपटाने के निर्देश दिए गए। समिति ने मानक के विपरीत पाए गए नमूनों के मामले में कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया। सभापति ने कहा कि संबंधित दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाने के साथ उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही नकली दवाओं, मेडिकल स्टोर्स, दवा फैक्टरियों, ब्लड बैंक और पैथोलॉजी सेंटरों की नियमित जांच की जाए।
बैठक में आयुर्वेदिक और आयुष दवाओं की गुणवत्ता तथा अस्पतालों की भी जानकारियां ली गई। सभापति ने निर्देश दिए कि नारकोटिक्स और नींद की दवाओं के दुरुपयोग पर विशेष नजर रखी जाए। इनके क्रय-विक्रय का पूरा रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है। साथ ही आयुर्वेदिक दुकानों पर केवल अधिकृत दवाइयों की ही बिक्री की अनुमति दी जाए। समिति ने कोटे की दुकानों में खाद्यान्न व आंगनबाड़ी के टेक होम राशन, मिड डे मील में बच्चों को मिलने वाले खाने व अस्पतालों में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। समिति द्वारा आबकारी अधिकारियों से शराब की तस्करी, कच्ची शराब तथा शराब भट्टियों के प्रति लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।इसके अलावा नर्सिंग होम में पंजीकरण संख्या,बेडों की संख्या एवं चिकित्सकों के नाम आदि विवरण स्थाई रूप से अंकित कराए जाने के निर्देश दिए। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करके लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें।
चंदौली के बीएसए, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिड डे मील के चेकिंग की उचित जानकारी नहीं दे पाने पर समिति ने कल पूरी जानकारी के साथ मिर्जापुर जिले में समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये। डीओ फूड चंदौली को खाद्य पदार्थों की सैपलिंग संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिये। समिति द्वारा एसपी चंदौली के कार्यों की तारीफ भी की गयी। आबकारी अधिकारी चंदौली द्वारा बताया गया कि 12 गांव संवेदनशील हैं तथा शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं।
समिति ने निर्देशित किया कि समाज कल्याण के आश्रम पद्धति विद्यालयों में बच्चों के भोजन सामग्री के सैंपल की समय समय पर जांच करें इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में भी खाद्य सुरक्षा की टीम जाकर सैंपल लेकर जांच करें।उन्होंने कहा कि सभी जेलों में भी कैदियों के भोजन सामग्री का समय समय पर सैंपल भी जांच खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों से कराया जाय। सभापति ने कहा कि खाद्य पदार्थ एवं औषधियां की शुद्धता सभी के आवश्यक है। अतः सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी मिलावटी खाद्य सामग्री, दवाइयां न बिकने पाए।
समिति में सभापति के अलावा सदस्य के रूप में श्रीमती वंदना वर्मा, सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा, समिति के विशेष सचिव उपस्थित रहे।इस मौके पर चंदौली जनपद के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग,एसपी आदित्य लांग्हे,मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई समेत जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहित जनपद के संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Chandauli News-Read Also-Sonbhadra News-भारतीय सेना के शौर्य को सलाम निकाली तिरंगा यात्रा
रिपोर्ट-सत्येन्द्र कुमार मिश्रा