Chandauli News: नशे के लिए तस्करी कर रहे कफ सीरप के साथ एक गिरफ्तार
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर आईपीएस व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 वाहनों में लदी 07 बोरियो से कुल 2232 शीशी अवैध कफ सीरप बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
रविवार को उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह मय हमराह नौबतपुर पुलिस पिकेट के पास मौजूद थे कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आल्टो कार से नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम परेवा मोड़ के सामने हाइवे पर बैरियर लगाकर चन्दौली की ओर से आने वाली गाड़ियों को रोककर चेकिंग के दौरान MP17CD3410 आल्टो व MP17CA1194 बोलेरो से संदिग्ध बोरियां बरामद की गई। घेराबंदी के दौरान बोलेरो चालक को गिरफ्तार किया गया तथा आल्टो कार चालक मौके से फरार हो गया। बोलेरो चालक की पहचान संदीप तिवारी पुत्र स्व० रामटहल तिवारी R/O टिकरी पो० सगरा थाना ए०पी०एस० जिला रीवा (म0प्र0) के रूप में हुयी तथा फरार अभियुक्त आल्टो कार की पहचान मिथलेश पटेल जो ग्राम करौदी जिला रीवा (म0प्र) के रूप में हुयी।
Chandauli News: also read- Kaushambhi News: यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार के इनामिया बदमाश को किया गिरफ्तार
घटनास्थल पर बुलाये गये औषधि निरीक्षक निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या द्वारा उक्त पकड़े गये गाड़ियो को चेक किया गया तो गाड़ी MP17CA1194 बोलेरो के अन्दर से पांच सफेद रंग की बोरी जिसमे एक तरह की शीशीयां मिली जिस पर ONEREX CODEINE PHOSPHATE TRIPROLIDIENE HYDROCHLORIDE SYRUP 100 ML कफ सिरफ बैच नं. ONTS मिटा हुआ बरामद हुआ।
कुल 05 बोरियो से कुल मिलाकर 1535 शीशी अवैध कफ सिरफ बरामद हुआ तथा वाहन MP17CD3410 आल्टो से 02 सफेद रंग की बोरी में ONEREX CODEINE PHOSPHATE TRIPROLIDINE कफ सिरफ 100 ML बैच नं. ONTS मिटा हुआ पाया गया। दोनों बोरियों से कुल 697 शीशी अवैध कफ सिरफ तथा दोनो गाड़ियो से मिलाकर सात बोरियो से कुल मिलाकर 2232 शीशी बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बरामद आल्टो व बोलेरो वाहन में बोरियो में अवैध कफ सिरफ लदा है कफ सिरप का बैच को मिटाकर बेचने के लिए मिर्जापुर से लादकर बिहार ले जा रहे थे।यह कफ सिरफ पीने से नशा होता है हम लोग सभी बोतलो पर अंकित बैच को मिटाकर बिहार ले जाकर अवैध रूप से बेचते है।बरामद कफ सीरप के सम्बन्ध मे औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या द्वारा अभियुक्त संदीप तिवारी S/O स्व0 रामटहल तिवारी से पूछताछ करते हुए उक्त एलोपैथी औषधी कफ सिरप के वैध लाइसेन्स के बारे मे कागज मांगने पर अभियुक्त ने बताया कि यह कफ सिरप अवैध है। सभी शीशियो पर अंकित बैच नम्बर मिटा दिया जाता है ताकि कोई पकड़ न सके और हम लोग अवैध नशीली कफ सिरप को महंगे दाम पर बेच देते है।
चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट