Chandauli News-2047 के विजन डॉक्यूमेंट के लिए प्रबुद्धजनों ने संकलित किए सुझाव

Chandauli News-समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के गणमान्य व्यक्तियों, प्रबुद्धजनों, मीडिया बंधुओं एवं संगठनों के साथ विचार-विमर्श एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न वर्गों के लोगों से उनके सुझाव लिए गए, जिन्हें विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त आईएएस श्री लालजी राय, प्रो. सुरेश कुमार कनोड़िया और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार से कम से कम एक सुझाव आना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का आधार नागरिकों की सक्रिय भागीदारी ही होगी।

बैठक में नौगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने बेहतर परिवहन व्यवस्था और धार्मिक स्थलों व जलप्रपातों को पर्यटन मार्ग से जोड़ने की मांग रखी। औद्योगिक संगठनों ने औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार और उन्हें बाज़ार से जोड़ने पर बल दिया। वहीं, किसानों और उद्यमियों ने कृषि, गन्ना उत्पादन, रेशम कीट पालन, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीकी नवाचार और समाज कल्याण जैसे क्षेत्रों में अपने सुझाव साझा किए।

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने अपील की कि नागरिक अपने सुझाव samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल या क्यूआर कोड स्कैन कर 5 अक्टूबर तक दर्ज कराएं। उन्होंने पोर्टल पर फीडबैक देने की प्रक्रिया भी समझाई।

प्रबुद्धजनों ने प्रतिभागियों को प्रदेश की विकास यात्रा की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा कि यह अभियान केवल नीतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं और योगदान को सामने लाने का अवसर है। प्राप्त सभी सुझाव अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के माध्यम से शासन को भेजे जाएंगे और इन्हीं के आधार पर विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा, जो उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में स्थापित करने का रोडमैप बनेगा।

इसी क्रम में आईटीआई रेवसा और विकास खंड सकलडीहा सभागार में भी संगोष्ठियों का आयोजन किया गया, जहां शिक्षक, छात्र एवं ग्रामीणों से सुझाव आमंत्रित किए गए। शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों पर विशेष विमर्श हुआ और प्रतिभागियों ने इन्हें दूर करने के लिए ठोस उपाय सुझाए। मुख्य विकास अधिकारी ने क्यूआर कोड स्कैन कर अधिक से अधिक सुझाव साझा करने की अपील की।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व अधिकारियों का स्वागत बीडीओ विजय कुमार सिंह और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो भेंटकर किया।

Chandauli News-Read Also-Bank of Baroda New-बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाया ग्राहकों का भरोसा – अब भारत में रहकर भी खोल सकेंगे NRE खाता

रिपोर्ट – सत्येन्द्र मिश्रा, चंदौली

Related Articles

Back to top button