Chandauli News: मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में पढ़ाने हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञ करें 20 मई तक आवेदन
Chandauli News: जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद चन्दौली में प्रतियोगी छात्रों हेतु निःशुल्क संचालित कोचिंग कक्षाओं के सत्र 2025-26 में कक्षाओं का आरम्भ 01 जुलाई, 2025 से किया जाना है। कक्षाओं में अध्यापन एवं मार्गदर्शन कार्य हेतु विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता हैं। जिसका विषयवार विवरण निम्नवत् हैं। यू०पी०एस०सी / यू०पी०पी०एस०सी०/एन०डी०ए०/सी०डी०एस०/एक दिवसीय इतिहास, भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन, भारतीय समाज, अन्तर्राष्ट्रीय संबंध, भारतीय अर्थव्यवस्था, आन्तरिक सुरक्षा, नितिशास्त्र, विज्ञान प्रौद्योगिकी, भारतीय समाज, करेन्ट अफेयर्स, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन, साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, यू०पी० स्पेशल-पेपर-05 एवं 06, सी-सैट, सामान्य हिन्दी, मैथ/रिजनिंग, इंग्लिश, जे०ई०ई०/नीट-मैथ, भौतिक विज्ञान, रयायन विज्ञान, जीव विज्ञान।
Chandauli News: also read- Operation Sindoor: बॉलीवुड सेलेब्स ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ
निदेशालय समाज कल्याण उ०प्र० के पत्र संख्या-116/स०क०/विकास/अभ्युदय / कैलेण्डर-कोर्स/प्लान /2024-25 दिनांक 13 अगस्त, 2024 के निर्देशों के अनुसार सिविल सेवा कक्षाओं हेतु आई०एस०एस० मुख्य परीक्षा अथवा पी०सी०एस० साक्षात्कार अथवा दो बार पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अथवा विश्वविद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज के शिक्षक अतिथि व्याख्याताओं को विशेषज्ञ समिति के साक्षात्कार के उपरान्त विषय विशेषज्ञ के रूप में चयनित किया जायेगा। नीट पाठ्यक्रम हेतु संबंधित विषय में एमएससी प्रथम श्रेणी अथवा एम०बी०बी०एस० तथा जे०ई०ई० के लिए संबंधित विषय में एम०एस०सी० प्रथम श्रेणी अथवा एम०टेक० की डिग्री धारण करने वाले अभ्यर्थी अतिथि व्याख्याताओं को विशेषज्ञ समिति के साक्षात्कार के उपरान्त विषय विशेषज्ञ के रूप में चयनित किया जायेगा।उक्त योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सेवा परीक्षा, पी०सी०एस०, जे०ई०ई०, नीट एवं एन०डी०ए०/सी०डी०एस० हेतु कोचिंग केन्द्रो पर अध्यापन एवं मार्ग दर्शन कार्य हेतु इच्छुक एवं सहमत अतिथि प्रवक्ता व वार्ताकार अपने सुसंगत शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ विज्ञापन प्रकाशन के दिनांक से 20 मई 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण विभाग गंगा रोड चन्दौली अथवा मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केन्द्र लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय नियामताबाद, चन्दौली से फार्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।