Chandauli News- बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान मेला स्थल, मंदिर परिसर में भ्रमण कर सुविधाओं का डीएम एसपी ने लिया जायजा
Chandauli News- बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था की जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ का निरीक्षण किया, जिसमें भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ यातायात, पेयजल, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मेला स्थल और आसपास के क्षेत्रों की प्रतिदिन साफ-सफाई, तथा पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मौके पर मेडिकल टीम और पर्याप्त सुविधाएँ की उपलब्ध देखी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने पुलिस विभाग से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु निर्देश दिए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकार स्नेहा तिवारी,खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व मठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।