Chandauli News-बाढ़ प्रभावित पीड़ितों की हर संभव मदद की जायेगी: रेडक्रॉस सोसायटी सभापति अजय सिंह
Chandauli News-चंदौली न्याय पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के हथियानी गोरारी मठपुरावा मसौनी नेगुरा पिपरपतिया गांव में मंगलवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति व बाबू तुफानी महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष आर. के. शर्मा और सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार प्रशांत सिंह व उनकी टीम ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
सभापति अजय कुमार सिंह ने कहा कि सोसाइटी का उद्देश्य जरूरतमंदों तक समय पर मदद पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री खाद्य सामग्री, कपड़े, दवाइयाँ आदि जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों तक पहुँचाई जाएगी। वहीं, कोषाध्यक्ष आर. के. शर्मा ने भी भरोसा दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में सोसाइटी हर पीड़ित के साथ खड़ी है। सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार प्रशांत सिंह वह उनकी टीम ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लाइव कवरेज लिया l
स्थानीय प्रशासन, ग्रामीणो व स्वयंसेवकों ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग किया। रेड क्रॉस टीम ने राहत वितरण की रूपरेखा तैयार कर ली है और जल्द ही बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की-रिपोर्ट
Chandauli News-Read Also-Kaushambi News-नगरपालिका मूरतगंज ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान