Chandauli News-बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सफाई व छिड़काव कर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

Chandauli News-जनपद के बाढ़ ग्रस्त विकास खण्ड चकिया के ग्राम मवैया, चितौड़ी, भरुहिया, कटरिया, करेमुवा, भैंसही, घटमापुर, ददरा एवं विकास खण्ड चन्दौली के ग्राम पंचायत ढूंढे का नंगई, बियार बस्ती, कुरई का केवटी, पैतुवा व चनहटा का चूरमली में गुरुवार को भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय उपस्थित ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत सहायक विकास अधिकारी, पंचायत जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान व सचिव को प्रभावित ग्रामों में साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव, फॉगिंग नियमित करने हेतु निर्देश दिया गया। मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू से बचाव हेतु घरों में कुलर के अंदर, छतों पर बर्तनों में काफी दिनों से जमा जमा पानी को सुरक्षित स्थानों पर निस्तारित करने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

संबंधित ग्रामों में लगाए गए सफाई कर्मियों का रोस्टर एक सप्ताह लगातार चला कर साफ सफाई व अन्य गतिविधियों को किए जाने हेतु बताया गया।

Chandauli News-Read Also-film Mirai released News-बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिरई’ का ट्रेलर रिलीज, 12 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

रिपोर्ट-सत्येन्द्र कुमार मिश्रा

Related Articles

Back to top button