Chandauli News-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकिया विकास खण्ड के इंद्रपुरवा गांव में मेगा चौपाल का हुआ आयोजन
Chandauli News-जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में विकासखंड चकिया के ग्राम पंचायत इंद्रपुरवा में जन चौपाल का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा केंद्र व राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत गांव में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लाभान्वित लोगों से संवाद किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली।
Chandauli News-Read Also-Lucknow- भारत की रक्षा जरूरतों के साथ ही रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुन जिलाधिकारी ने तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत भवन पर लेखपाल व सचिव शनिवार को पूरे दिन बैठकर ग्रामीणों की समस्या सुनें, साथ ही समस्या का निस्तारण करते हुए निस्तारण का कार्य कर सूचना हमें प्रेषित की जाए।
चौपाल में स्वास्थ्य, सिंचाई, बाल विकास, पशुधन, कृषि आदि विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों व संबंधित विभाग के अधिकारियों से आवास , उज्ज्वला , आयुष्मान भारत , किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, राशन कार्ड, पेंशन, गेहूं खरीद, खाद, बीज की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने निर्देशित किया कि कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाए। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा-दीक्षा के संदर्भ में जानकारी ली, एवं अध्यापकों की उपस्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।
गांव के लोगों से संवाद करते हुए सार्वजनिक समस्याओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। एएनएम से स्वास्थ्य सुविधाओं, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, आयरन टेबलेट इत्यादि के संदर्भ में जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकत्री से अति कुपोषित बच्चों को डी वार्मिंग टैबलेट देने के निर्देश के साथ ही नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा सरकार की मंशानुरूप सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ देना सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप कृषि निदेशक, पीडी डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम, उपजिलाधिकारी चकिया, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सत्येन्द्र कुमार मिश्रा