Chandauli News-मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता आज से
Chandauli News-जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि मेजर ध्यान चन्द जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के अवसर पर जिला प्रशासन व जिला खेल कार्यालय चन्दौली के तत्वावधान में आगामी 29 अगस्त से से 31 अगस्त तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। 29 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से योग, कबड्डी खेल पुरूष वर्ग, हॉकी बालक वर्षीय एवं 30 अगस्त को ताइक्वान्डो महिला व पुरूष वर्ग खेल का आयोजन बैमिन्टन हॉल, पौलिटेक्निक चन्दौली में किया जायेगा तथा 31 अगस्त को प्रात 08:00 बजे से साइकिल रैली का आयोजन महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज चन्दौली से विकास भवन चन्दौली तक किया जायेगा। इस अवसर पर विजेता उपविजेता टीमों व खिलाडियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
जनपद के इच्छुक टीमों के खिलाड़ी 29 अगस्त को प्रातः 09:00 बजे बैडमिन्टन हॉल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज चन्दौली में उपस्थित होकर नामांकन करायें।
Chandauli News-Read Also-Chandauli News-बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सफाई व छिड़काव कर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
रिपोर्ट-सत्येन्द्र कुमार मिश्रा