Chandauli News-जॉब मेले में 90 छात्रों का चयन

Chandauli News-हरि ओम सेवा आईटीआई कॉलेज में मंगलवार को आयोजित जॉब मेले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिला। भारत सोलर प्लैनेट के तत्वावधान में हुए इस मेले में कुल 150 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 90 छात्रों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया गया।


चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं

संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वे जिस भी संस्थान में कार्य करें, पूरी मेहनत और ईमानदारी से करें। अनुभव बढ़ने के साथ ही रोजगार के और अवसर तथा बेहतर वेतनमान भी प्राप्त होंगे।


सोलर प्रोजेक्ट की जानकारी दी

भारत सोलर प्लैनेट के निदेशक अभिषेक सिंह ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत चंदौली जिले में लगाए जाने वाले 2 और 3 किलोवाट के सोलर रूफ टॉप सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन, यात्रा भत्ता और बोनस भी दिया जाएगा।


कार्यक्रम में रहे उपस्थित

इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, मुंशी राम सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chandauli News-Read Also-Chandauli News-जिले में सरकारी योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक

Related Articles

Back to top button