Chandauli News-विधायक रमेश जायसवाल व विधायक सुशील सिंह ने किया बाल वाटिका कार्यक्रम का शुभारंभ

Chandauli News-प्राथमिक विद्यालय बरहुली एवं कंपोजिट विद्यालय ओदरा में बाल वाटिका कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के विधायक रमेश जायसवाल एवं सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने किया।

बरहुली में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रमेश जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक एवं कहानियों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बाल वाटिका की उपयोगिता, उद्देश्य एवं नौनिहालों की प्रारंभिक तैयारी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

ओदरा के कंपोजिट विद्यालय में विधायक सुशील सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि गांव-गांव का हर बच्चा शिक्षित होकर अपने परिवार, विकासखंड और जिले का नाम रोशन करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से जल्द संतृप्त कराया जाए और आवश्यकतानुसार विधायक निधि से भी सहयोग किया जाएगा।

अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजें, ताकि बच्चे खेलकूद के साथ पढ़ाई-लिखाई में भी रुचि लें। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन के अनुरूप सभी विद्यालयों और बाल वाटिकाओं का संचालन गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा रहा है।

कार्यक्रम में अधिकारियों, अध्यापकों, अभिभावकों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

चंदौली से सत्येन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट

Chandauli News–Read AlsoKaushambi News-कौशाम्बी में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

Related Articles

Back to top button