Chandauli News-चंदौली में शिक्षक सम्मान समारोह, उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को किया गया सम्मानित
Chandauli News-कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य स्तरीय संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
विधायक रमेश जायसवाल ने जनपद के प्रत्येक विकास खंड से चयनित उन अध्यापकों को प्रमाण पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जिनके विद्यालयों में इस वर्ष सर्वाधिक नवीन नामांकन हुआ है। उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों की सभा में हमेशा शिष्य बनकर आते हैं, ताकि गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। विधायक ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय अब कॉन्वेंट स्कूलों से किसी भी मायने में कम नहीं हैं और इस परिवर्तन के सूत्रधार स्वयं शिक्षक हैं।
उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे जाति-धर्म व भेदभाव से परे रहकर देश के भविष्य निर्माण हेतु सर्वोत्तम प्रयास करें।
समारोह के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हाल ही में 100 से अधिक शिक्षकों के चयन वेतनमान को स्वीकृत किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि अनूप तिवारी तथा जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सत्येन्द्र मिश्रा, चंदौली
Chandauli News-Read Also-Kaushambhi news: पटेल वर्ग के नवयुवकों के अभद्र बयानबाजी से ब्राह्मण समाज के नवयुवकों में भारी आक्रोश