Chandauli News-वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
Chandauli News-राजकीय हाई स्कूल त्रिभुवनपुर, जनपद चंदौली में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल (पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर) का विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद द्वारा गुलदस्ता, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
विधायक रमेश जायसवाल ने वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह-2025 के अवसर पर विद्यार्थियों को वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों—जैसे खेलकूद, निबंध, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ बोर्ड एवं गृह परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर विधायक ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि अधिकारी, विधायक अथवा मंत्री बनने के लिए पढ़ाई सबसे आवश्यक शर्त है। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों और छात्रहित में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला। विधायक ने कहा कि राजकीय स्कूलों एवं कॉलेजों में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रतिवर्ष आयोजित होना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा अनुराग वर्मा की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। अन्य शिक्षा अधिकारियों द्वारा भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मूलचंद सोनकर (सहायक अध्यापक) द्वारा प्रस्तुत जादुई कार्यक्रम ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों, आगंतुकों एवं विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
अंत में प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह का समापन किया।
Chandauli News-Read Also-Sonbhadra news: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रमाशंकर पांडेय को किया सम्मानित, दुबई विश्व प्रतियोगिता के लिए चयन



