Chandauli News: सत्यापन से गाड़ी व वाहन मालिक की हो सकेगी पहचान: ओपी उपाध्याय
Chandauli News: यदि आप के पास सवारी वाहन हैं तो सारे दस्तावेजों का सत्यापन जल्द से जल्द जरूर करा ले। अगर कोई वाहन मालिक या ड्राइवर अपना दस्तावेज देने में विफल होता है तो वाहन को सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले में एक सप्ताह से सत्यापन का कार्य चल रहा हैं। शीघ्र सवारी गाड़ी के मालिक अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, रजिस्ट्रेशन नंबर की कॉपी व चालक को अपने आधार कार्ड, डीएल एवं पासपोर्ट साइज फोटो लाकर सत्यापन का कार्य पूरा करा लें। अभियान पूरा होने के बाद बगैर गाड़ी की पहचान सत्यापित हुए सड़क पर चलना मुमकिन है।
ड्राइवर को भी पहचान सत्यापित कराना अनिवार्य है। आजकल आए दिन घटित घटनाओं को देखते हुए शासन ने यह कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार लान्ग्हे के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्यप्रकाश यादव के नेतृत्व में सोमवार को मुगलसराय कस्बा में टीएसआई अशोक कुमार शुक्ला टीएसआई ओपी उपाध्याय मय हमराह सभी वाहनों को रोककर अभियान चलाकर सत्यापन कराया गया। सभी वाहन मालिक व चालक का दस्तावेज का मिलान किया गया। और देखा गया कि गाड़ी का पेपर वैध है। मालिक का आधार कार्ड फोटो एवं चालक के ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड फोटो सही है अथवा नहीं। सही पेपर पाए जाने पर वाहन मालिक को गाड़ी चलाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
Chandauli News: also read- Anushka Sharma gets emotional: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर भावुक हुईं अनुष्का शर्मा
यदि गाड़ी के पेपर सत्यापित करने पर सही पाए जा रहे हैं। लेकिन चालक का आधार कार्ड फोटो डीएल के सत्यापन न होने पर भी वाहन नहीं चलाया जा सकेगा। नित्य प्रति दिन सड़क पर हो रही घटनाओं के दृष्टिगत सरकार ने यह ठोस कदम उठाया है। क्योंकि अधिकांश देखा जाता हैं कि बगैर ड्राइविंग लाइसेंस सत्यापन के धड़ल्ले से वाहनों को संचालन किया जा रहा हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। तस्करी,छीनैती व अन्य अनैतिक कार्यों में वाहनों की पहचान कर पाना कठिन होता है।यह कदम गाड़ी की पहचान और मालिक की जानकारी सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा हैं।