chandigarh- पंजाब पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को हथियारों समेत पकड़ा
chandigarh- पंजाब पुलिस ने पटियाला से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार करके उनके पास से तीन पिस्तौल एवं 15 कारतूस बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को जारी एक जानकारी में बताया कि आरोपितों की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी और सुबीर सिंह उर्फ सुबी के रूप में हुई है। इनमें एक आरोपित लाडी 2017 में पंचकूला में हुई बाउंसर मीत ही हत्या में शामिल था। साथ ही सितंबर 2020 से जमानत पर चल रहा है।
पुलिस का दावा है कि लॉरेंस के गुर्गे विदेश में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के संपर्क में थे। जो फरार आतंकवादी गोल्डी बराड़ का सहयोगी था। गोल्डी ढिल्लों जनवरी 2024 में चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था। आरोपितों को प्रतिद्वंद्वी गिरोह द्वारा हाल ही में खरड़ में अपने गिरोह के सदस्य की हत्या टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं, पुलिस अब आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
लाॅरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की जेल में बंद है। इसके बावजूद भी उनका गिरोह लगातार सक्रिय है। गिरोह से जुड़े मुख्य आरोपित विदेश में बैठकर वारदातों को अंजाम दिला रहे हैं। पंजाब पुलिस गिरोह के कई सदस्यों को अबतक पकड़ चुकी है।