Chandigarh News-ऑपरेशन सिंदूर शौर्य, स्वाभिमान और नए भारत का संकल्प: नायब सैनी
Chandigarh News-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी और इसे राष्ट्र की गरिमा, शौर्य और आत्मसम्मान का प्रतीक बताया। उन्हाेंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने भारत के राष्ट्रीय संकल्प, सैनिकों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की दृढ़ता को विश्व पटल पर स्थापित किया है। यह पूरे देश के लिए गौरव, आत्मसम्मान और वीरता का उत्सव है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को पंचकूला में “तिरंगा यात्रा -एक यात्रा देशभक्ति के नाम” के शुरू हाेने से पहले यवनिका टाउन पार्क में आयाेजित एक समाराेह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री की अगुवाई में सेक्टर-5 स्थित यवनिका टाउन पार्क से भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों के साथ यात्रा आरंभ हुई और मेजर संदीप शांकला मेमोरियल पर जाकर सम्पन्न हुई। इस यात्रा में बच्चों, महिलाओं सहित हजारों लोगों ने भागीदारी की और देश के वीर सैनिकों को नमन किया। मेजर संदीप शांकला मेमोरियल पर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगणों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जवानों की वीरता व साहस को नमन किया। इस माैके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक बन गया है। प्रधानमंत्री का यह स्पष्ट संदेश पूरी दुनिया ने सुना कि ”भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा।” यही नए भारत का आत्मविश्वास है और विकसित भारत की पहचान है।
इस मौके पर पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, विधायक योगेंद्र राणा, विनोद भ्याना, प्रमोद विज, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग, मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
Chandigarh News-Read Also-Lucknow News-रोजगार के साथ ही स्वरोजगार में भी देश के लिए मॉडल बन रही योगी सरकार