Chennai News-भारत को ‘बुरे पड़ोसियों’ से बचाव का पूरा अधिकार
Chennai News-पाकिस्तान भारत का ‘बुरा पड़ोसी’ हैं, आतंकवाद के खिलाफ एक्शन का भारत को पूरा अधिकार है। यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास में छात्रों से बात करते हुए विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर की ओर संकेत किया और कहा कोई भी हमें नहीं बता सकता कि हमें क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए।
जयशंकर ने इस बातचीत की वीडियो क्लिप अपने ‘एक्स’ हैंडल पर भी साझा की है। आईआईटी मद्रास में आयोजित ‘शस्त्र 2026- आईआईटी मद्रास टेक्नो-एंटरटेनमेंट फेस्ट’ के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जयशंकर से भारत की विदेश नीति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा आपके पास बुरे पड़ोसी भी हो सकते हैं। अगर हम पश्चिम की तरफ देखें तो पता चलता है कि दुर्भाग्य से हमारे साथ भी ऐसा है। अगर कोई देश जानबूझकर और लगातार आतंकवाद फैलाता है तो हमारे पास भी आतंकवाद के खिलाफ आत्मरक्षा का अधिकार मौजूद है और हम उसका इस्तेमाल भी करेंगे, लेकिन ये हम पर है कि हम इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं। कोई हमें ये नहीं बता सकता कि क्या करना चाहिए या क्या नहीं। अपनी सुरक्षा के लिए हम वो सब कुछ करेंगे, जो हमें करना चाहिए।
दरअसल पिछले वर्ष अप्रैल में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रॉक्सी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था, जिसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचों पर हमले किए थे।
सिंधू नदी जल समझौते को रद्द किए जाने के फैसले पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने आगे कहा कई साल पहले, हम जल बंटवारे की व्यवस्था पर सहमत हुए थे, लेकिन अगर आपके पास दशकों का आतंकवाद है, तो कोई अच्छा पड़ोसी नहीं है। यदि अच्छा पड़ोसी नहीं है, तो आपको उस अच्छे पड़ोसी का लाभ नहीं मिलता है। आप यह नहीं कह सकते कि प्लीज हमारे साथ पानी साझा करें, लेकिन हम आतंकवाद जारी रखेंगे।
भारत की ओर से जरूरतमंद पड़ोसी देशों के निरंतर सहयोग पर प्रकाश डालते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा जो भी हमारे अच्छे पड़ोसी देश हैं, हम वहां निवेश करते हैं और उनकी मदद भी करते हैं। कोरोना के समय में भी हमारे पड़ोसियों को सबसे पहले वैक्सीन की मदद हमने ही की थी। श्रीलंका भी जब आर्थिक संकट से घिरा तो भारत ने ही उसकी मदद की और उसे चार अरब डॉलर की आर्थिक मदद दी। हमारे अधिकतर पड़ोसी देश ये मानते हैं कि भारत का विकास उनके लिए अच्छा है। अगर भारत विकास करेगा तो हमारे सभी पड़ोसी भी हमारे साथ आगे बढ़ेंगे। यही बात मैं बांग्लादेश के लिए कहना चाहता हूं।
Chennai News-Read Also-Bihar Controversy: बिहार में 25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं , कैबिनेट मंत्री के पति के बयान पर सियासी बवाल
रिपोर्ट- शाश्वत तिवारी



