Chidambaram on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर बयान से मचा बवाल, चिदंबरम पर बीजेपी का हमला, खुद दी सफाई
Chidambaram on Pahalgam Terror Attack: लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर और 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे की लंबी चर्चा प्रस्तावित है। मगर इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में बवाल खड़ा कर दिया है।
चिदंबरम ने क्या कहा?
‘इस बात का कोई सबूत नहीं कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे’
द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा: “वे (एनआईए) यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है। क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है? या यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।”
उनके इस बयान ने विपक्ष को हथियार थमा दिया है, खासकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को, जो इसे कांग्रेस के ‘पाकिस्तान प्रेम’ का प्रमाण बता रही है।
क्या है पहलगाम हमला मामला?
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के बैसरण घाटी (पहलगाम) में आतंकियों ने हमला कर 26 हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी थी।
-
हमले की जिम्मेदारी शुरू में The Resistance Front (TRF) ने ली थी।
-
TRF को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा माना जाता है।
-
बाद में TRF ने जिम्मेदारी से इनकार कर दिया।
-
NIA की जांच में पाया गया कि इस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों और ISI की भूमिका थी।
-
जांच में शामिल आतंकियों को पाकिस्तानी नागरिक बताया गया है।
बीजेपी का तीखा हमला: ‘कांग्रेस बनी इस्लामाबाद की वकील’
चिदंबरम के बयान पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है:
-
अमित मालवीय (आईटी सेल प्रमुख) ने कहा:
“चिदंबरम वही हैं जिन्होंने ‘भगवा आतंक’ का नैरेटिव गढ़ा था। अब फिर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। जब सेना पाकिस्तान समर्थित आतंक से जूझ रही है, कांग्रेस पाक की वकालत कर रही है।”
-
प्रदीप भंडारी (बीजेपी प्रवक्ता) ने तंज कसा:
“ये रिश्ता क्या कहलाता है? कांग्रेस पाकिस्तान का बचाव पाकिस्तान से बेहतर करती है!”
चिदंबरम का पलटवार: ‘बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया’
विवाद बढ़ने पर पी. चिदंबरम ने अपनी सफाई दी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके इंटरव्यू के साथ छेड़छाड़ की गई है:
“ट्रोल कई तरह के होते हैं। सबसे बुरा ट्रोल वह होता है जो पूरा रिकॉर्ड किया हुआ इंटरव्यू दबा देता है, दो वाक्यों को उठाता है, कुछ शब्द म्यूट करता है और मेरी बातों को गलत तरीके से पेश करता है।”
Chidambaram on Pahalgam Terror Attack: also read- Prayagraj (Naini): विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) टीम की मासिक बैठक संपन्न
राजनीतिक मायने और आने वाली बहस
इस विवाद ने आज की लोकसभा चर्चा से ठीक पहले राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।
-
बीजेपी इस बयान को कांग्रेस की राष्ट्र सुरक्षा पर कमजोर नीति का प्रतीक बता रही है।
-
कांग्रेस का आरोप है कि राष्ट्रीय बहस को भटकाने के लिए बयान को जानबूझकर तोड़ा-मरोड़ा गया।
अब सबकी निगाहें लोकसभा में होने वाली ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर बहस पर टिकी हैं, जहां यह बयान विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच टकराव का मुख्य केंद्र बन सकता है।