Chief Minister Hemant Soren- आदिवासी समाज एकजुट होकर विकास में निभाए भूमिका : मुख्यमंत्री
Chief Minister Hemant Soren-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित करम पूर्व संध्या समारोह-2025 में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने झारखंडवासियों को करम महोत्सव की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आदिवासी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर सौंपी है, जिसे एकजुट रहकर संरक्षित और आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज आदिवासी समाज कई कारणों से बिखर रहा है, लेकिन नई पीढ़ी अलग-अलग माध्यमों से सामाजिकता को जीवित रखे हुए है।
सीएम ने कहा कि करम महोत्सव सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि जहां-जहां आदिवासी समुदाय के लोग बसे हैं, वहां धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समाज एकजुट होकर आगे बढ़ेगा तो नतीजे और बेहतर होंगे।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार आदिवासी समाज की कमियों को दूर करने का लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन सफलता तभी मिलेगी जब पूरा समाज मिलकर राज्य के विकास में भागीदारी निभाएगा।
इस अवसर पर मंत्री चमरा लिंडा, विधायक जिगा सुसारन होरो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Chief Minister Hemant Soren-Read Also-Chandauli News-संयुक्त निदेशक कृषि ने किया चंदौली में योजनाओं का निरीक्षण