China AI Cancer Detection: चीन में AI की बड़ी कामयाबी,बिना लक्षण वाला पैंक्रियाज कैंसर पहचाना, यही बीमारी बनी थी स्टीव जॉब्स की मौत की वजह
China AI Cancer Detection: चीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने मेडिकल साइंस में बड़ी सफलता हासिल की है। चीनी वैज्ञानिकों ने ऐसा AI सिस्टम विकसित किया है, जो बिना किसी लक्षण वाले पैंक्रियाज कैंसर (Pancreatic Cancer) को शुरुआती चरण में पहचानने में सक्षम है। पैंक्रियाज कैंसर को दुनिया के सबसे खतरनाक और घातक कैंसरों में गिना जाता है, क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण अक्सर सामने ही नहीं आते।
विशेषज्ञों के मुताबिक पैंक्रियाज कैंसर के 90 प्रतिशत मरीज 5 साल तक भी जीवित नहीं रह पाते। इसकी सबसे बड़ी वजह समय पर पहचान न होना है। जब तक मरीज को लक्षण महसूस होते हैं, तब तक बीमारी काफी बढ़ चुकी होती है। इसी बीमारी के कारण एपल के सह-संस्थापक और CEO स्टीव जॉब्स की भी जान चली गई थी।
चीन में विकसित AI तकनीक मेडिकल स्कैन, डेटा पैटर्न और सूक्ष्म बदलावों का विश्लेषण कर ऐसे मामलों को पकड़ने में सक्षम बताई जा रही है, जिन्हें सामान्य जांच में पहचानना मुश्किल होता है। डॉक्टरों का मानना है कि अगर इस तकनीक का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल शुरू होता है, तो पैंक्रियाज कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है और मरीजों की जान बचाई जा सकती है।
मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में AI आधारित जांच प्रणाली कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की अर्ली डिटेक्शन में अहम भूमिका निभाएगी और मृत्यु दर को कम करने में मददगार साबित हो सकती है।



