Chopan News-नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने किया सीसी रोड का शिलान्यास
Chopan News-नगर के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने गुरुवार को वार्ड नंबर 10 स्थित ग्रामवासी आश्रम रोड का शिलान्यास किया। इस मौके पर नगर के कई गणमान्य नागरिक और सभासद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा।
शिलान्यास अवसर पर सभासद सुशील साहनी, ज्ञानेंद्र पाठक, राजेश अग्रहरि, मनोज चौबे, रंजीत सिंह, रामनरेश चौधरी, राधारमन पांडेय, अभिषेक दुबे, निशांत सिंघल, मंसूर आलम, जितेंद्र पासवान, प्रियेश सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि सड़क निर्माण से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
Chopan News-Read Also-Chandauli News-मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता आज से