CM review meeting- मुख्यमंत्री योगी ने पर्व-त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा की, दिए सख्त निर्देश

CM review meeting-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और मेलों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आयोजन ‘स्वच्छता, सुरक्षा और सतर्कता’ पर आधारित हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक श्रद्धालु की सुविधा और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने संवेदनशील स्थलों पर ‘रील’ बनाने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अराजक तत्वों की उपस्थिति किसी भी कीमत पर न हो, पुलिस चौकसी बढ़ाए और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई करे।

योगी ने घाटों पर प्रकाश, सीसीटीवी, फ्लोटिंग बैरियर, स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल टॉयलेट और सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश दिए। नदियों के ऊंचे जलस्तर को देखते हुए एसडीआरएफ-एनडीआरएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।

धान खरीद पर उन्होंने कहा कि बिचौलियों की भूमिका समाप्त की जाए और किसानों को समय पर भुगतान मिले। साथ ही गो-आश्रय स्थलों, आशा-आंगनबाड़ी व रसोइया कर्मियों को समय पर मानदेय देने के भी निर्देश दिए।

‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेशभर से 72 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं, जो प्रदेश के विकास के रोडमैप का आधार बनेंगे।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button