Commander Karan Saxena Web Series: कमांडर करण सक्सेना वेब सीरीज को मिल रहे प्यार ने मुझे भाव-विभोर किया-Amit Khan

Commander Karan Saxena Web Series: कमांडर करण सक्सेना अब Disney Plus Hotstar पर रिलीज़ हो चुकी है और दर्शकों का ज़बरदस्त प्यार इस सीरीज को मिल रहा है। इस सम्बन्ध में जब Commander Karan Saxena सीरीज के रचियता अमित खान से बात की, तो उन्होंने बताया- यह मेरे लिये बेहद ख़ुशी के पल हैं। चारों तरफ से कमांडर करण सक्सेना को मिल रहे प्यार ने मुझे भाव-विभोर कर दिया है। गुरमीत चौधरी को भी दर्शक कमांडर करण सक्सेना के रूप में बेहद पसंद कर रहे हैं, यह भी अच्छी बात है।

Commander Karan Saxena Web Series: also read- Meerut: शामली जनपद के तीन पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पीने का वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि दरअसल, कमांडर करण सक्सेना का जलवा हमेशा से रहा है। जब इस सीरीज के उपन्यास प्रिंट होते थे, तब भी पाठकों का ज़बरदस्त प्यार इसे मिलता। फिर ऑडियो में भी मिला और अब वेब सीरीज में भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, भारत में किसी नॉवेल की सीरीज पर बनी यह पहली फ्रेंचाइजी। जेम्स बांड, शेर्लेक होम्स पर हॉलीवुड में इस तरह की फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं, लेकिन भारत में ‘कमांडर करण सक्सेना’ से इसकी शुरुआत हुई है। मैं समझता हूं कि अब आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button