Congress 140th Foundation Day – मऊ में कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया, ध्वजारोहण व विचार गोष्ठी आयोजित

Congress 140th Foundation Day – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस जिला कांग्रेस कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष श्री राजमंगल यादव द्वारा ध्वजारोहण कर की गई। इसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री राजमंगल यादव ने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान समय में कांग्रेस की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश का भविष्य है और मौजूदा सरकार की नीतियों का सशक्त विरोध राहुल गांधी कर रहे हैं। उन्होंने जिला कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना और संगठनात्मक रूपरेखा भी प्रस्तुत की।

इस अवसर पर श्री सुहेल नोमानी, हरिश्चंद्र यादव, सतिराम यादव, परशुराम यादव, सुहेल अहमद एडवोकेट, मनोज गिहार, हफीजुर्रहमान, अमरनाथ योगी, जावेद खान, रूबी निशा, महक पांडे, आकृति, अभिषेक भारती, चंदन, कृष्णा, आरती, नीतू, पायल, नजीर अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में जिला कमेटी तथा पीसीसी व एआईसीसी सदस्यों के चयन पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय एवं एसआईआर की बैठक में भाग लेने के लिए हफीजुर्रहमान और सुहेल अहमद एडवोकेट को नामित किया गया। अमरनाथ योगी को कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा मनरेगा को हटाने के विरोध को जन-जन तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमरेश चंद्र पाण्डेय ने की तथा संचालन जिला महासचिव मनोज गिहार ने किया।
कार्यक्रम की पूरी जानकारी प्रिंट मीडिया प्रभारी सतीश कुमार पाण्डेय ने दी।

Related Articles

Back to top button