Cyber Attack on CoinDCX: ग्राहकों का पैसा डूबा या मिलेगा वापस? CoinDCX का बयान आया सामने
Cyber Attack on CoinDCX: भारत के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों में से एक, CoinDCX ने हाल ही में एक बड़े साइबर हमले की पुष्टि की है। यह हमला 19 जुलाई 2025 को हुआ, जिसमें एक्सचेंज के इंटरनल अकाउंट से लगभग 44 मिलियन डॉलर (लगभग 378 करोड़) की डिजिटल एसेट्स चुरा ली गईं।
को-फाउंडर ने दी जानकारी
CoinDCX के को-फाउंडर नीरज खंडेलवाल ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह नुकसान केवल ट्रेजरी अकाउंट तक सीमित रहा है और किसी भी ग्राहक के फंड या वॉलेट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
ग्राहकों के पैसे पूरी तरह सुरक्षित
कंपनी ने प्रेस बयान में स्पष्ट किया कि यह घटना सिर्फ एक इंटरनल ऑपरेशनल अकाउंट से संबंधित थी, जिसका उपयोग एक पार्टनर एक्सचेंज पर लिक्विडिटी प्रोविजनिंग के लिए किया जाता था। CoinDCX ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी ग्राहक की होल्डिंग्स प्रभावित नहीं हुई हैं।
CoinDCX खुद उठाएगा नुकसान की भरपाई
CoinDCX ने कहा है कि कंपनी इस ₹378 करोड़ के नुकसान की भरपाई अपनी ट्रेजरी से करेगी। नीरज खंडेलवाल के अनुसार, “हमारी प्राथमिकता हमेशा से एसेट्स की सुरक्षा रही है और हम इसे पूरी तरह सुनिश्चित कर रहे हैं।”
कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?
फोरेंसिक शुरुआती जांच के अनुसार, अटैकर ने चोरी किए गए फंड्स को कई चरणों में ट्रांसफर किया। इसमें इस्तेमाल किए गए:
-
Solana-Ethereum ब्रिज (Wormhole)
-
Jupiter Swap Aggregator
-
फंड को 1,000 से 4,000 SOL के बैचों में ट्रांसफर किया गया
जांच में जुटीं शीर्ष एजेंसियां
CoinDCX इस मामले की जांच दो अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ मिलकर कर रही है। साथ ही, भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) को भी सतर्क कर दिया गया है।
Cyber Attack on CoinDCX: also read- Vaishno Devi Yatra Landslide – भूस्खलन से वैष्णो देवी यात्रा बाधित: 4 श्रद्धालु घायल, कई फंसे
WazirX पर भी हो चुका है हमला
गौरतलब है कि पिछले साल भारत के एक और बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX पर भी बड़ा साइबर हमला हुआ था, जिसमें 230 मिलियन डॉलर (करीब 1983 करोड़) की चोरी हुई थी।